“अलंकरण-4”-2022


दो वर्षों के कोविड काल के अन्तराल के उपरांत, वर्ष -2022 में रॉयल ग्रुप द्वारा एक बार फिर प्रतिभा अभिनंदन कार्यक्रम “अलंकार -4” का आयोजन किया और अपनी जीवटता का उदाहरण प्रस्तुत किया ! “अलंकार-4” का आयोजन एक बार फिर समाज की संगम स्थली बांसा नगर में किया गया ! इस वर्ष पिछले वर्षो से कहीं अधिक लगभग 45 प्रतिभाओं को सम्मानित करने का गौरव हमारे ग्रुप व समाज को प्राप्त हुआ हैं। और हम सब इस पल के साक्षी बने ! इन कार्यक्रमो के साथ ही सामाजिक बैठको का आयोंजन भी किया गया तथा वरिष्ठ सामाजिक जनो द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर चिन्तन एवं सामाजिक-विमर्श प्रारंभ हुए !