सामाजिक उपलब्धियाँ (Achievements)
![]() हर्ष ठाकुर पुत्र श्री कमलेश ठाकुर/रानी ठाकुर करकबेल [12-Jul-2025]
विलक्षण प्रतिभा के धनीं हर्ष ठाकुर पुत्र श्री कमलेश ठाकुर/रानी ठाकुर करकबेल का चयन रेलवे डिवीजन नागपुर में 12.07.2025 को हुआ।
|
![]() श्रेया ठाकुर पिता अशोक सिंह ठाकुर माता श्रीमती प्रेमलता ठाकुर गढ़ा जबलपुर
आपने विभिन्न राज्यों में खेल प्रतियोगिताओ में श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए 8 जून से इंदौर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट पदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुईँ !
|
![]() डा. सत्यम सिंह राजपूत पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह राजपूत
आपकी पदस्थापना महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज इन्दौर में रेजिडेंट डॉक्टर के पर हुयी है! आपने शैक्षणिक योग्यता MBBS & MD हासिल की है!
|
![]() नित्या राजपूत श्री राघव एवं श्री मति नीतू राजपूत भोपाल
आपने शिमला में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया! म.प्र. शासन द्वारा आयोजित ‘खजुराहो नृत्य समारोह’ के कथक कुम्भ,
जिसका गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया, उसमे कथक नर्तक के रूप में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया!
|
![]() अश्विन राजपूत पिता श्री महेश सिंह राजपूत माता श्री मुक्ता राजपूत हटा दमोह
आपकी पदस्थापना "भारतीय सेना में कैप्टेन" के पद पर हुई है!
आपने जम्मू एवं कश्मीर में ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान अद्वितीय एवं अदम्य साहस के साथ भाग लेकर माँ भारती की सेवा की !
|
![]() वैष्णवी राजपूत, पिता श्री बृजेश सिंह राजपूत [20-Jan-2024] विलक्षण प्रतिभा की धनीं बेटी वैष्णवी राजपूत ने पिछले वर्ष भी पन्ना में उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था । राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए आंध्र प्रदेश के लिए चयन हुआ है। आप राजपूत समाज सागर के संयोजक श्री संतोष सिंह जी राजपूत की नातिन एवं हार्डवेयर व्यवसाई श्री बृजेश सिंह राजपूत की सुपुत्री हैं। रॉयल राजपूत ग्रुप परिवार बहुत-बहुत बधाई शुभ आशीर्वाद प्रदान करता है और आपके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है। |
![]() शुभम सिंह, पिता श्री प्रदीप सिंह (शिक्षक), बांसा तारखेड़ा [16-Jan-2024] आपकी प्रारंभिक शिक्षा राजपूत समाज की राजधानी कहे जाने वाले बांसा तारखेड़ा मैं हुई उसके बाद आपका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय हटा जिला दमोह में हुआ एवं उच्च शिक्षा हेतु आप सम्राट अशोक टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट विदिशा में चयनित हुए. वहां से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की फिर आप भारतीय रेलवे में जे.ई.(J.E.) के पद पर चयनित हुए एवं मुंबई में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. अब आपका चयन योग्यता के अनुरूप सीनियर सेक्शन इंजीनियर (Senior Section Engineer) के पद पर हुआ और अभी आप Office CSMT Mumbai पदस्थ हुए हैं. शिक्षा जगत में आपके पिता श्री प्रदीप सिंह शासकीय हाई स्कूल में पदासीन है. आपके ताऊ जी बांसा तारखेड़ा के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी श्री लक्ष्मी सिंह जी, श्री गोविंद सिंह जी, श्री बलवंत सिंह जी राजपूत हैं. रॉयल राजपूत ग्रुप परिवार आपको एवं पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान करता है. |
![]() मिलन / श्री श्याम सिह, गौरझामर [14-Jan-2024] मिलन / श्री श्याम सिह ने सर्विस सिलेक्शन कमिशन परीक्षा से चयनित होकर आज (14-Jan-2024) को भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद (A grade) पर ज्वाइनिंग प्राप्त की। आपने परिवार के साथ-साथ, गौरझामर एवं समाज का नाम रोशन किया है। रायल राजपूत ग्रुप आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है । |
![]() शिवानी राजपूत, गौरझामर [12-Jan-2024]
शिवानी बिटिया को संघीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में साइंटिस्ट (वैज्ञानिक) पद पर चयनित होने पर
बहुत बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं.
|
![]() स्वपनिल राजपूत, पिता स्व.श्री राकेश राजपूत, भोपाल [11-Jan-2024] स्वपनिल (शिवा) पिता स्व. श्री राकेश राजपूत, भोपाल के भारतीय रेलवे सेवा में चयनित होने एवं कटनी पदस्थ होने की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. |
![]() कु.सपना ठाकुर, गौरझामर [09-Jan-2024] शिक्षा जगत में हमारे राजपूत समाज की बेटी ने एक बार फिर परचम फहराया. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में एस.डी.ओ. (SDO) के पद पर सिलेक्ट हुई कुमारी सपना ठाकुर, बहुत-बहुत बधाई.आप हमारे रॉयल राजपूत ग्रुप के संस्थापक सदस्य श्री आनंद सिंह जी ठाकुर शिक्षक की भतीजी एवं डॉक्टर श्रीकांत ठाकुर की छोटी बहन है आप वर्तमान में पीडब्ल्यूडी दमोह में सब इंजीनियर के पद पर पदासीन है. रॉयल राजपूत ग्रुप परिवार आपके उज्जवल भविष्य की शुभ मंगल कामना करता है. |
![]() श्री सुरेन्द्र सिसोदिया, कुरई-सिवनी [31-Dec-2023] रायल राजपूत ग्रुप के सम्मानीय सदस्य एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के कुशल संचालक श्री सुरेन्द्र सिंह जी सिसोदिया को दिनांक ३१ दिसंबर २०२३ को सिवनी जिले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) जिला संघ चालक चुने जाने पर रायल रायल राजपूत ग्रुप की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं. आप लगभग ४५ वर्षों से संघ के सक्रिय कार्यकर्ता हैं.आदरणीय सिसोदिया जी की माटी की खुशब राष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत, देश के गौरव की सुन्दर काव्य रचना भी है। |
![]() कु.तन्वी सिंह राजपूत, पिता श्री सुधीर सिंह राजपूत (छिंदवाड़ा) [21-Dec-2023] केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा से यूथ पार्लियामेंट में रीजनल लेवल पर जबलपुर से अपना स्थान बनाकर और पूरे देश के चार ज़ोन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जोनल लेवल पर चेन्नई में आयोजित यूथ पार्लियामेंट में छिंदवाड़ा जिला से ठाकुर समाज की कु.तन्वी सिंह राजपूत पिता सुधीर सिंह राजपूत ने बेहतर परफॉर्मेंस देकर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। |
![]() कु.नैना ठाकुर, पिता डॉ. प्रीतम सिंह ठाकुर (छिंदवाड़ा) [21-Dec-2023] केंद्रीय विद्यालय छिंदवाड़ा से यूथ पार्लियामेंट में रीजनल लेवल पर जबलपुर से अपना स्थान बनाकर और पूरे देश के चार ज़ोन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जोनल लेवल पर चेन्नई में आयोजित यूथ पार्लियामेंट में छिंदवाड़ा जिला से ठाकुर समाज की कु.नैना ठाकुर पिता,डॉ. प्रीतम सिंह ठाकुर ने बेहतर परफॉर्मेंस देकर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है। |
![]() रिचा ठाकुर, पिता श्री विक्रम सिंह ठाकुर, बांसा तारखेडा बड़े सम्मान की बात है बांसा तारखेडा दमोह से कुमारी रिचा ठाकुर पिता श्री विक्रम सिंह ठाकुर इन्हें शासकीय विद्यालय बांसा में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश शासन की योजना के अनुसार होंडा स्कूटी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया बहिन रिचा आपको बहुत-बहुत बधाई मैं प्रभु से यही प्रार्थना करूंगा आप ऐसे ही आगे बढ़ती जाएं और अपने माता-पिता व राजपूत ठाकुर समाज का नाम रोशन करें. बिटिया रिचा ठाकुर पिता विक्रम सिंह ठाकुर शासकीय उच्चतर विद्यालय बांसा तारखेडा में प्रथम स्थान आने पर स्कूटी एवं प्रमाण पत्र द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने पर बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद हार्दिक शुभकामनाएं ऐसे ही माता-पिता का नाम एवं समाज का नाम रोशन करते रहो बहुत-बहुत धन्यवाद/ |
![]() डॉ कुलदीप सिंह ठाकुर, अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा डॉ कुलदीप सिंह ठाकुर को MPPSC मैं 43 रैंक लाने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचमढ़ी में डॉक्टर के पद पर पद स्थापना पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. डॉ कुलदीप सिंह ठाकुर द्वारा 2018 में झारखंड PSC उत्तीर्ण कर आप दुमका जिला के सिकरीपाड़ा अपनी 5 साल की सेवा उपरांत बीएमओ पद पर पदस्थ थे, झारखंड छोड़कर मध्य प्रदेश में आने के फैसले की हम सराहना करते हैं. |