“अलंकरण-5”-2023
-
रॉयल राजपूत ग्रुप के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले, सामाजिक संगम के विशिष्ट कार्यक्रम 'अलंकरण- 5' का भव्य और गरिमामयी आयोजन 2 जुलाई 2023 को भोपाल में किया गया !
वर्ष 2023 में प्रतिभा अभिनंदन कार्यक्रम “अलंकरण -5 “, ने अपनी उदभव स्थली बुंदेलखंड की माटी से निकल कर प्रदेश की राजधानी तक का सफ़र तय किया !
-
"अलंकरण" कार्यक्रम, अपने पांचवे संस्करण में भव्यता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा और उसने नए आयाम स्थापित किए !
-
इस वर्ष रॉयल ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किये जाने बाले छात्र छात्राओं के स्वागत, उत्साह्बर्धन और उन्हें भोपाल पहुचाने के लिए बेमिशाल और सफल प्रयास किये क्योंकि उसी पर कार्यक्रम की सफलता की नीव टिकी हुयी थी !
उन्ही अथक प्रयासों की वज़ह से विगत वर्षो की तुलना में कहीं अधिक (लगभग शत प्रतिशत) छात्र भोपाल पहुचे और भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!
-
इस वर्ष अलंकरण के एक उल्लेखनीय घटनाक्रम वृतांत का जिक्र आवश्यक है; उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाली देवनगर गोटेगांव की एक छात्रा जया ठाकुर जिनके पिताजी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी!
रॉयल ग्रुप के सदस्यों ने उनसे भोपाल कार्यक्रम में पहुचने के लिए बार बार निवेदन और प्रयास किये परन्तु बात नहीं बनी ! अंत में वरिष्ट समाजसेवी गोटेगांव निवासी आदरणीय श्री आर. एस. सिसोदिया जी (रिट. रेंज़र) उनके गाँव देवनगर गए !
जया ठाकुर और उनके साथ एक सज्जन की आने जाने की टिकट करायी! भोपाल में उनके रुकने का इंतजाम किया और कुमारी जया ठाकुर को भोपाल पंहुचा कर ही माने!
-
सार यह है कि रॉयल ग्रुप के इन सफल आयोजनों के पीछे, परदे के पीछे से कार्य करने बाले ऐसे ही वरिष्ट जनो का आशीर्वाद है और यही कारण है कि रॉयल ग्रुप सफलता की ऊंचाईयों को प्राप्त कर पा रहा है !
-
रॉयल ग्रुप आदरणीय श्री आर. एस. सिसोदिया जी (रेंज़ेर साहब) जैसे सभी सामाजिक वरिष्ठ जनों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता है ! कार्यक्रम के दौरान जैसे ही कु. जया ठाकुर के परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी मिली,
वहां उपस्थित समाज जनो और रॉयल ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही सहायता राशी एकत्र की और सोलह हज़ार रु. (16000/) की राशी कु. जया ठाकुर को मंच से प्रदान की !
-
यह वृतांत यह सिद्ध करता है कि धीरे धीरे ही सही रॉयल ग्रुप अपनी सार्थकता सिद्ध कर रहा है !
×
1 / 99

2 / 99

3 / 99

4 / 99

5 / 99

6 / 99

7 / 99

8 / 99

9 / 99

10 / 99

11 / 99

12 / 99

13 / 99

14 / 99

15 / 99

16 / 99

17 / 99

18 / 99

19 / 99

20 / 99

21 / 99

22 / 99

23 / 99

24 / 99

25 / 99

26 / 99

27 / 99

28 / 99

29 / 99

30 / 99

31 / 99

32 / 99

❮
❯