छात्र कैरियर काउन्सिलिग कार्यक्रम “दिशा”-2017
छात्र छात्राओं को करियर सम्बन्धी मार्गदर्शन देने के प्रयासों के लिए, ग्रुप द्वारा एक कदम आगे बढकर उसी वर्ष 2017 में छात्र कैरियर काउन्सिलिग कार्यक्रम
“दिशा” के नाम से 2 स्थानों पर आयोजित किये! दिशा कार्यक्रमो का आयोजन क्रमश: देवरी व बाँसा में किया गया ।
“दिशा-1”
देवरी के “दिशा-1” कार्यक्रम की अध्यक्षता शास० महाविद्यालय देवरी के प्राचार्य डॉ आर पी रावत ने की व काउन्सलर के रूप में वायु सेना के विंग कमान्डर श्री अनन्तराम मिश्रा, राष्ट्रीय स्तर की गायिका काव्या मिश्रा, साथ ही हमारे ग्रुप की नींव रखने वाले संस्थापक सदस्य और समाज के श्रेष्ठ व जेष्ठ महानुभावो के द्वारा दिया गया मार्गदर्शन नव युवाओं व छात्रों के लिए अभूतपूर्व था ।
“दिशा-2”
बॉसा के कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम “दिशा-2” में हमारे नवयुवाओ को तत्कालीन दमोह जिला एस पी श्री विवेक अग्रवाल,ओजस्वी कवयित्री काव्या मिश्रा, साथ प्रशासानिक सेवा के दो कोषालय अधिकारियों के साथ समाज के उच्च पदो पर कार्यरत एवं बुद्धिजीवी स्वजनो ने मार्गदर्शन व संबोधन दिया ।







