रॉयल राजपूत ग्रुप आपका स्वागत करता हैं

रॉयल राजपूत ग्रुप की स्थापना

रॉयल राजपूत ग्रुप, विभिन्न स्थानों पर निवास करने बाले, राजपूत समाज के परिजनों का एक ऐसा संगठन है जो समाज सेवा, उत्थान एवं सामाजिक सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु बनाया गया है तथा जो समाजसेवा के लिए विभिन्न प्रकार से अपनी गतिविधियाँ संचालित करता है!

हम सबके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है क्योंकि समाज के लिए पूर्ण समर्पित रॉयल राजपूत ग्रुप ने माँ भवानी की कृपा से 10 वर्ष पूरे कर लिए है। एक ऐसे सामाजिक ग्रुप के निर्माण का विचार हमारे लिए वाकई प्रेरणादायी है जिसे 10 साल पहले 22 नवम्बर 2015 को पहले एक पौधे के रूप में लगाया गया था और आज यह एक वृक्ष के रूप में विस्तार पाने को आतुर है।

रॉयल राजपूत ग्रुप के उद्देश्य

समूह का निर्माण करने का उद्देश्य था कि हम समाज को उन्नति पथ पर अग्रसर कर सके, समाज की युवा शक्ति को मार्गदर्शन मिले व उनकी उर्जा का समाज हित में उपयोग हो । उनके भीतर छिपी प्रतिभा का सम्मान हो। हमारा यह ग्रुप अब एक वाट्स एप ग्रुप न होकर पूरे समाज को सामाजिक विषयों पर आपसी चर्चा व विचार विमर्श का साधन,समाज की सुख दुख की सूचनायें प्राप्त करने, समाज को संगठित करने, आपसी सहयोग करने, समाज की सुख दुख की सूचनायें प्राप्त करने का सटीक माध्यम भी हैं। जो जमीनी तौर पर भी समाज हित के सभी कार्य पूरे समर्पण से कर रहा हैं । लगभग 500 परिवार तो प्रत्यक्ष और समाज का प्रत्येक परिवार अप्रत्यक्ष रूप से ग्रुप का हिस्सा हैं । और यही ग्रुप के साथ साथ समाज की ताकत हैं।

रॉयल राजपूत ग्रुप द्वारा आयोजित ‘अलंकरण’ एवं ‘दिशा’ कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम

समाज की प्रतिभाओं ने इन कार्यक्रमों से प्रेरित होकर जहाँ नये आयामों को छुआ हैं ! वहीं इससे प्रेरणा प्राप्त करने वाली अनुगामी पीढ़ी जो आज अलंकृत सम्मानित हो रही हैं और आगामी वर्षों में भी सफलता के नये कीर्तिमान बनाएगी उसकी संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही हैं । समाज के छात्र और अभिभावकगण रॉयल राजपूत ग्रुप द्वारा सम्मान पाने के लिए उत्सुक और प्रयासरत दिखाई पड़ते है ! यह हम सभी सामाजिक स्वजनो को अत्यन्त गर्व व गौरव का विषय है । यह विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि जो सपना रॉयल ग्रुप ने देखा था वह अब पूरा हो रहा है।

रॉयल राजपूत ग्रुप शोकाकुल परिवार को शोक पत्र

समाज, देश ही नहीं समूचे विश्व को विकट संकट में डालने वाली महामारी कोविड 19 की भयानक त्रासदी को हम सभी ने वर्ष 2020 व 2021 में झेला। हमारे अपने जो हमें छोडकऱ चले गए उनकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं । इस काल में हमारा ग्रुप विवश होकर कोई कार्यक्रम अवश्य ना कर पाया परन्तु समाज में एक दूसरे से जुड़े रहने व सुख दुख के समाचार पाने का सबसे सशक्त माध्यम बना रहा। ग्रुप के सदस्य समाज के हर घर में दुख की घड़ी में सान्तवना पत्र लेकर पहुँचते हैं, शोक संवेदना व्यक्त करते हैँ।

रॉयल राजपूत ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्रंखला

प्रति वर्ष रॉयल ग्रुप, कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में 80% तथा उससे अधिक अंक प्राप्त करने बाले समाज के उन छात्र /छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह ’अलंकरण’ का आयोजन करता है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से न केवल अपना, अपितु पूरी समाज का नाम रोशन किया ! इस प्रतिभा सम्मान समारोह “अलंकरण” का उद्देश्य समाज के छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करना है क्योंकि शिक्षा के द्वारा ही सम्पूर्ण विकाश संभव है। उल्लेखनीय है कि केवल 11 सदस्यों के आर्थिक सहयोग व समर्पण से बने इस ग्रुप ने अपनी स्थापना के दो वर्ष के अंदर ही केवल वर्ष 2017 में 6 कार्यक्रम आयोजित किए। वर्ष 2017 में रॉयल राजपूत ग्रुप द्वारा कक्षा 10 तथा कक्षा 12 में 80% तथा उससे अधिक अंक प्राप्त करने बाले समाज के छात्र /छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह “अलंकरण” के नाम से प्रारंभ किया गया !

समाज से अपेक्षाएं

मर्म यही है कि हमारा समाज ब ग्रुप अलग नही, एक ही हैं। इसलिए हम समाज के लिए ग्रुप में सक्रिय भागीदार बने, तन मन धन से सहयोग का भाव रखे। स्वयं ग्रुप से जुड़े व अपने स्वजनो को भी जोड़े, समाज के हित के लिए विचार रखे । अच्छे कार्यो का विरोध न हो, जितना हो सके समर्थन हो अगर ग्रुप के लिए आप सभी समाज के स्वजनो का सहयोग व मार्गदर्शन मिलेगा समाज हित के प्रत्येक कार्य के लिए ग्रुप तत्पर हैं। हम यह भी मानते हैं कि समाज की भी कुछ अपेक्षायें भी ग्रुप से बढना स्वाभाविक हैं। परन्तु हमारा समाज ब ग्रुप अलग नही एक ही हैं। हम समाज के लिए आप सभी का भी ग्रुप में सक्रिय योगदान चाहते हैँ। हम इस बात से इन्कार नहीं कर सकते कि एक समय के राज परिवारों दरबारो की शान सत्ता की घुरी हमारी राजपूत समाज का बड़ा हिस्सा वर्तमान में पिछड़ेपन का जीवन जी रहे हैं । इसका एक बड़ा कारण एकता व संगठन की कमी आपसी वैमनस्य । प्रजातंत्र की व्यवस्था में हमें जरूरत हैं एक मजबूत संगठन की आपसी सहयोग की, इस बात पर विचार करने की। समाज हित के प्रत्येक कार्य के लिए रॉयल ग्रुप तत्पर और आपके साथ हैं।

डॉ कुलदीप सिंह ठाकुर को MPPSC मैं 43 रैंक लाने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचमढ़ी में डॉक्टर के पद पर पद स्थापना पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. डॉ कुलदीप सिंह ठाकुर द्वारा 2018 में झारखंड PSC उत्तीर्ण कर आप दुमका जिला के सिकरीपाड़ा अपनी 5 साल की सेवा उपरांत बीएमओ पद पर पदस्थ थे, झारखंड छोड़कर मध्य प्रदेश में आने के फैसले की हम सराहना करते हैं.

डॉ कुलदीप सिंह ठाकुर, अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा

बड़े सम्मान की बात है बांसा तारखेडा दमोह से कुमारी रिचा ठाकुर पिता श्री विक्रम सिंह ठाकुर इन्हें शासकीय विद्यालय बांसा में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मध्य प्रदेश शासन की योजना के अनुसार होंडा स्कूटी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया बहिन रिचा आपको बहुत-बहुत बधाई मैं प्रभु से यही प्रार्थना करूंगा आप ऐसे ही आगे बढ़ती जाएं और अपने माता-पिता व राजपूत ठाकुर समाज का नाम रोशन करें.

रिचा ठाकुर पिता श्री विक्रम सिंह ठाकुर, बांसा तारखेडा

नियुक्ति_संदेश : मनीष सिंह ठाकुर जी को जय क्षात्रधर्म सोशल फाउंडेशन (#jks_foundation) में जबलपुर जिला सचिव के कार्यभार पर नियुक्त होने पर सहृदय बहुत हार्दिक शुभकामनाएं। आशा है आप फाउंडेशन के समाज और धर्म के उद्देश्य और सिद्धांतो में सदेव सक्रिय और समर्पित रहकर फाउंडेशन को आगे गतिमान होने में सदेव तत्पर रहेंगे। आपको हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।

मनीष सिंह ठाकुर, जबलपुर

Register to our WhatsApp group and become a part of
new era of social development.


CONTACT US